दो दीवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का हुआ आयोजन।
पलामू जिले के विश्रमपुर प्रखंड के रेहला स्थित एस0 बी0 पांडे सनातन टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में दो दीवसीय सेमीनार का समापन किया गया समापन कार्य क्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत्त आई0 ए0 एस0 विद्यासागर सेवानिवृत्त अंचला अधिकारी राजेंद्र ओझा, विक्टर केरकेट्टा अरुण कुमार विद्यार्थी ,एवीएन कॉलेज के प्रचाया ने संजउक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घतन किया मौके पर मुख्य अतिथि विद्यासागर ने कहा की इस प्रकार के सेमीनार का आयोजन के मध्यम से उन्होंने कहा की लोगों में तथा बच्चों में ज्ञान की बात उजागर होती है तथा सभी लोग सही रस्ते पर चलने का पर्यतन करते हैं उन्होंने इस सेमीनार को कराने पर संस्था एव पदाधिकारी तथा कर्मचारियों को बढ़ाई देते हुऎ कहा की ऐसे कार्यक्रम से लोगों में ज्ञान की वृद्धि होती है मौके पर कॉलेज के प्रशिक्षु गुंजन ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की एवं अनुषका कुमारी तथा साइता खातून ने पेपर प्रजेंट किया एवं बेहतर परफोरमेंस के लिए गुंजन को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया तथा आई 0 सी0 ई0 आर0 डी0 समूह के सभी पदाधिकारियों को उनके द्वारा प्रोपर सम्मान एवीएन स्मृति चिन्ह से विभुशित किया गया जबकी कार्य कर्म में धनयवाद ज्ञापन डॉक्टर ए0 मेहता ने की मौके पर सभी प्रधानअध्यापक एवं प्रशिक्षु मौजूद रहे।

