कसमार में भक्ति संध्या विश्वकर्मा पूजा पर कसमार में भक्ति जागरण का भव्य आयोजन मुखिया प्रतिनिधि के कर-कमलों से जागरण का शुभारंभ
पलामू जिले के तरहसी प्रखंड अंतर्गत ग्राम कसमार में भगवान विश्वकर्मा पूजा के पावन अवसर पर
आज दिनांक 17/09/2025 को
एक भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा एवं उल्लास के साथ किया गया
इस आयोजन का उद्घाटन कसमार पंचायत की माननीय मुखिया श्रीमती संजू कुमारी जी की ओर से उनके प्रतिनिधि एवं पति श्री अरविंद कुमार गुप्ता जी के कर-कमलों द्वारा फीता काटकर विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। इस पावन अवसर पर ग्रामवासियों ने उनका पारंपरिक रीति से स्वागत किया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कसमार पंचायत समिति का सदस्या पति श्री सूर्यदेव पासवान जी, जिन्हें आयोजन समिति द्वारा पारंपरिक गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान ग्रामवासियों की ओर से उनके सामाजिक योगदान एवं उपस्थिति के प्रति आभार स्वरूप प्रदान किया गया।
जागरण में स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में महिला मंडलों, युवाओं एवं बच्चों ने

