सुंठा पंचायत बिशुनपुरा आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका पद का हुआ चयन
पाटन (पलामू ): प्रखंड पाटन के सुंठा पंचायत के बिशुनपुरा आंगनवाड़ी केंद्र मे सहायिका पद के चुनाव कों लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह पाटन बीडीओ अमित कुमार झा, कल्याण पदाधिकारी अजित कुमार मिश्रा,महिला प्रवेक्षिका सरस्वती देवी उपस्थित हुए। ग्राम सभा मे सहायिका पद के लिए दो आवेदन प्रात हुआ जिसमे रानी कुमारी पति ज्ञान रंजन गिरी कों 10 अंक मिला,तथा शारदा सुमन गिरी कों 18 अंक मिला। शारदा सुमन गिरी कों ज्यादा अंक प्राप्त हुई जिसे सहायिका पद के लिए चयन किया गया और सीडीपीओ सह पाटन बीडीओ के द्वारा शारदा सुमन गिरी कों अवबन्दिक प्रमाण पत्र दिया गया। मौके पंचायत के मुखिया रबीना बीबी,मुखिया प्रतिनिधि, सुठा हाई के प्रधानाध्यापक सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
