युवति ने फांसी लगा कर कि आत्महत्या!

*युवति ने फांसी लगा कर कि आत्महत्या!*
*पाटन (पलामू* ):पलामू जिला के पाटन थाना अंतर्गत कंचन कुमारी उम्र 14 वर्ष पिता लक्ष्मण भुइया ग्राम कांके कला निवासी ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली! घटना की सूचना मिलते ही पाटन पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचा और शव को कब्जे में लिया, वही पाटन पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज डालटनगंज भेज दिया , वही पाटन पुलिस के द्वारा हर पहलुओं पर जांच की जा रही है!