प्रांत प्रशिक्षण वर्ग में पलामू से परिषद _ बजरंग दल तथा मातृ शक्ति _ दुर्गा वाहिनी के प्रशिक्षणार्थी भी हिस्सा लेंगे : विहिप पलामू

प्रांत प्रशिक्षण वर्ग में पलामू से परिषद _ बजरंग दल तथा मातृ शक्ति _ दुर्गा वाहिनी के प्रशिक्षणार्थी भी हिस्सा लेंगे : विहिप पलामू।

            आज विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यालय में विश्व हिंदू परिषद पलामू जिला समिति की बैठक आयोजित की गई।  बैठक की अध्यक्षता प्रांत सेवा टोली सदस्य सह जिला पालक दामोदर मिश्र और संचालन जिला मंत्री अमित तिवारी ने किया।  बैठक में प्रांत के द्वारा आयोजित परिषद प्रशिक्षण वर्ग,  बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग और मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी की प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ताओं को भेजने पर विचार विमर्श किया गया।  ज्ञातब्य है कि परिषद प्रशिक्षण वर्ग 27 मई से 06 जून 2025 तक और बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग 30 मई से 07 जून 2025 तक लोहरदगा में और महिला शाखा मातृ शक्ति _ दुर्गा वाहिनी की प्रशिक्षण वर्ग 02 जून से 08 जून 2025 तक लातेहार में आयोजित किया जा रहा है।  जिला से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण हेतु भेजा जाएगा।  इस कार्य की अंतिम रूप देने के लिए प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड बैठक 20 मई से 25 मई 2025 के अंतराल में आयोजित की जाएगी।  प्रखंड बैठक में प्रखंड पालक की उपस्थिति अनिवार्य है।

      आज नगर बजरंग दल के संगठन का विस्तार करते हुए नवनीत तिवारी को मेदनीनगर बजरंग दल के सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई।

           आज के बैठक में प्रांत सेवा टोली सदस्य सह जिला पालक दामोदर मिश्र,  प्रांत साप्ताहिक मिलन सह प्रमुख कुमार गौरव,  पलामू विभाग मंत्री महेंद्र नाथ,  जिला मंत्री अमित तिवारी,  संगठन मंत्री संतोष प्रसाद यादव,  विशेष संपर्क प्रमुख किशोर पांडेय,  जिला बजरंग दल संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता,  जिला सेवा प्रमुख गोपाल तिवारी,  प्रचार प्रसार प्रमुख सुरेश वर्मा,  समरसता प्रमुख पप्पू लाठ, समरसता सह प्रमुख रवि तिवारी,  विद्यार्थी प्रमुख विवेक सिंह,   गौ रक्षा प्रमुख भोला नाथ अग्रवाल,  बलोपासना प्रमुख विकाश कुमार कश्यप,   धर्म प्रसार प्रमुख विनय गुप्ता,  सह संयोजक नवनीत तिवारी,  दुर्गा वाहिनी संयोजिका कामिनी सिंह,  सतबरवा से प्रखंड उपाध्यक्ष सुनील जी,  नीलांबर पितांबरपुर से प्रखंड अध्यक्ष आनंद जी और प्रखंड मंत्री रौशन मेहता, नगर बजरंग दल सह संयोजक नवनीत तिवारी, उमेश गुप्ता,  अक्षोभ् जी, रौशन कुमार,  प्रकाश जी,  कनक सिंह सहित अनेकों कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500 error code: 500