प्रखंड कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्त संग्रह
प्रखंड कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्त संग्रह
गिरिडीह: गिरिडीह प्रखंड कार्यालय में आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन बीडीओ सह अंचलाधिकारी गणेश रजक ने किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मियों से स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की। इस मौके पर मौजूद रेड क्रोस के चेयरमेन अरविंद कुमार ने लोगों को रक्तदान के फायदे बताते हुए स्वैच्छिक रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आपके एक यूनिट रक्तदान से किसी जरूरतमंद को नया जीवनदान मिल सकता है। इस दौरान नवनियुक्त कई चौकीदारों ने भी रक्तदान किया। इस शिविर में कुल 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। मौके पर डॉ शोहेल अख्तर, डॉ सचिन, ब्लड बैंक के टेक्नीशियन संत कुमार, शोहेल, रंजीत समेत कई लोग मौजूद थे।
