स्कॉलर B.Ed कॉलेज में प्रशिक्षु छात्रों को दी गई भावभीनी विदाई, टॉप फाइव छात्रों समेत कई छात्रों को किया गया सम्मानित
गिरिडीह। बनहत्ती स्थित स्कॉलर B.Ed कॉलेज में सत्र 2023-25 के प्रशिक्षु छात्रों को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सरदार अमरजीत सिंह सलूजा, विभा सोंथालिया, जोरावर सिंह सलूजा, रमनप्रीत सिंह सलूजा, निखिल संथालिया सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। अतिथियों का स्वागत डॉ. हरदीप कौर व अन्य सहायक प्राध्यापकों ने पुष्पगुच्छ देकर किया।
अपने संबोधन में डॉ. हरदीप कौर ने सभी प्रशिक्षु छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रशिक्षु छात्रों ने स्वागत गीत के साथ-साथ कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने सभी का मन मोह लिया। समारोह में टॉप फाइव छात्रों – अंजू रानी (84.43%), आसमा परवीण (84.36%), सुनंदिनी कुमारी (83.29%), साक्षी प्रिया (83.14%) और उमा भारती (80.29%) को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं अंक पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्टूडेंट ऑफ द सेशन, एकेडमिक एक्सीलेंस, मोस्ट ओबेडिएंट स्टूडेंट, ऑल टाइम एक्टिव स्टूडेंट, बेस्ट परफॉर्मिंग पीओटी ग्रुप, बेस्ट अटेंडेंस, मोस्ट सपोर्टिंग एवं आउटस्टैंडिंग स्टेज परफॉर्मर जैसे कई पुरस्कार भी वितरित किए गए। विदाई समारोह में मिस्टर व मिस स्कॉलर प्रतियोगिता, फनी गेम्स और झूमते-गाते पलों ने उत्सव का माहौल बना दिया। मुख्य अतिथि सरदार अमरजीत सिंह सलूजा ने सभी प्रशिक्षु छात्रों को बधाई दी और जीवन में ईमानदारी तथा कार्य के प्रति सजगता की सीख दी। कार्यक्रम का समन्वयक डॉ. संतोष कुमार चौधरी रहे, जबकि मंच संचालन डॉ. प्रवीण कुमार मिश्रा, प्रशिक्षु कयानात परवीण व शुभम कुमार ने किया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों और सैकड़ों प्रशिक्षु छात्रों की उपस्थिति रही।

