गिरिडीह में अविस्मरणीय एवं अद्भुत कार्यक्रम –द पी डी आई स्टूडियो के नेतृत्व में डांडिया व गरबा नाइट 2025 का सामूहिक भव्य नृत्य संगीत का आयोजन हुआ*
गिरिडीह:गिरिडीह के पावर हाउस चौक स्थित ए आर बाज़ार में आज का दिन इतिहास बन गया, जब द पी डी आई स्टूडियो के नेतृत्व में पहली बार इतना अविस्मरणीय और अद्भुत आयोजन संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव एवं सिटी केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर सह कांग्रेस नेता समीर राज चौधरी के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर फीता काट कर मां दुर्गा की आरती पूजा अर्चना कर मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया।कार्यक्रम में नवरात्रि डांडिया नृत्य और 151 महिलाओं द्वारा सामूहिक नृत्य संगीत जैसे अनूठे आयोजन हुए, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय और सांस्कृतिक ऊर्जा से भर दिया।
द पी डी आई स्टूडियो के टीम के सदस्यों ने मिलकर न केवल इस आयोजन की रूपरेखा तैयार की, बल्कि बच्चे,युवक युवतियों व महिलाओं को बड़ी संख्या में जोड़कर समाज में एकता, शक्ति और सांस्कृतिक गौरव का संदेश भी दिया। उपस्थित लोगों ने इसे गिरिडीह में अब तक का अद्वितीय और ऐतिहासिक आयोजन करार दिया।
विशेष अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा कृष्ण रासलीला नृत्य संगीत की भव्य पहल का ही परिणाम रहा।
कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों का सहयोग भी सराहनीय रहा, परंतु सबने माना कि इस ऐतिहासिक आयोजन का श्रेय मुख्यतः द पी डी आई स्टूडियो की दूरदृष्टि, नेतृत्व और सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पण को जाता है।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया।

