सड़क बनने से आवागमन में होगी सुविधा-मीना देवी
सड़क बनने से आवागमन में होगी सुविधा-मीना देवी
चैनपुर(पलामू)-चैनपुर प्रखंड के ग्राम नरसिंहपुर पथरा में पंचायत की मुखिया मीना देवी पति व्यास राम चौरसिया ने आज बुधवार को शिलापट पर नारियल फोड़कर सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। यह सड़क पथरा पतरिया मेन रोड से विजय विश्वकर्मा के घर तक है। मौके पर मुखिया मीना देवी ने कहा कि इस सड़क को बनाने से आवागमन में आम अवाम को सुविधा मिलेगी। प्रायः पथरा चौराहा मोड़ पर जाम की स्थिति में यह सड़क बाईपास रोड का काम करेगी। उन्होंने कहा कि यह सड़क 10-15 वर्षों से उपेक्षित था। कीचड़ युक्त बजबजाती दुर्गंध से टोले वासी परेशान थे।यह सड़क बंद हो गया था। उन्होंने कहा कि इसे अपने संज्ञान में लिया और आज निर्माण कराने में सफलता मिली। उन्होंने कहा कि 3 साल के कार्यकाल में पंचायत में दर्जनों नली गली सड़क निर्माण करने जैसे अन्य कार्य कर इतिहास रचने का काम किया है। जो 12 साल के ऊपर 3 साल का कार्य भारी है। सेवानिवृत प्रधानाध्यापक व्यास राम चौरसिया ने कहा कि इस तरह के दर्जनों रोड नाली सड़क वर्षों से उपेक्षा का दंश झेलते रहा हैं। जो विकास फंड नहीं मिलने से चाहते हुए भी नहीं बना पा रहे हैं।पहले मुखिया को हर साल 50-50 लाख विकास फंड मिलता था। बावजूद 12 वर्षों से अपेक्षित विकास नहीं हुआ। यदि इतना रुपए निर्वाचित वर्तमान मुखिया को मिल जाता तो रोड नाली गली सड़क का जाल बिछ जाता।परंतु दुर्भाग्य है कि सरकार अपनी दोहरी एवं गलत नीति से जनप्रतिनिधियों को पंगु बना दिया है।


