प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का फीता काट कर किया उद्घाटन
प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का फीता काट कर किया उद्घाटन
पांकी प्रखंड के सिंचाई विभाग के मैदान में बुधवार की दोपहर पांकी प्रखंड संसाधन केंद्र द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य निधि सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि मुकेश सिंह चंदेल, मुखिया प्रेम प्रसाद, भाजपा नेत्री मंजू लता, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी परमेश्वर साहू मुखिया प्रतिनिधि रफीक अंसारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करने के पश्चात फीता काटकर किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के आगमन पर प्रखंड संसाधन केंद्र के कर्मियों के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया ,स्वागत कार्यक्रम के पश्चात सभी लोगों ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाकर खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की जिसमें मुख्य रूप से कबड्डी बालक एवं बालिका ,खोखो बालक एवं बालिका,फुटबॉल बालक एवं बालिका , एथलेटिक्स, भाला फेंक, सहित अन्य तरह के प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं के द्वारा बेहद आकर्षक कला प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के संबोधन में प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने बताया कि सरकार कि यह बेहद महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है, बच्चे विद्यालय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में पहुंचते हैं एवं यहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे जिले एवं राज्य में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर अपनी पहचान बनाते हैं, यह कार्यक्रम बच्चों की कला को सही दिशा देने का कार्य करता है, उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बेहतर करने की शुभकामनाएं दी एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भी दिया। वहीं कार्यक्रम के संबोधन में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी परमेश्वर साहू ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी बेहद आवश्यक है दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों के बच्चे शामिल होकर अपनी प्रतिभा बिखेर रहे हैं उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की भी अपील की। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध शिक्षक ओंकार नाथ पाठक के द्वारा किया गया वहीं
मौके पर बीपीओ पंकज कुमार बच्चन, शिक्षक सुहैल अंसारी, प्रकाश कुमार, शमीम अंसारी राधेश्याम यादव, कमलेश सिंह, उपेंद्र सिंह ,ममता कुमारी बीआरपी अरशद अंसारी सहित दर्जनों की संख्या में शिक्षक समेत अभिभावक एवं सैकड़ो स्कूली बच्चे उपस्थित थे।


