पलामू में महागठबंधन की होगी जीत:– इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी

महागठबंधन एक है
पलामू में महागठबंधन की होगी जीत:– इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी

गढ़वा:–गढ़वा जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने कहा गढ़वा जिला कांग्रेस कमिटी इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी के साथ पूरी मजबूती के साथ एकजुट है! गढ़वा जिला के चारों विधानसभा (गढ़वा, भवनाथपुर,बिश्रामपुर,डाल्टनगंज)हो चारों विधनसभा में कांग्रेस के कार्यकर्ता मजबूती के साथ इंडिया गठबन्धन के प्रत्याशी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि गढ़वा जिला के इंडिया गठबन्धन के चारों प्रत्याशी की जीत निश्चित होगी ।गढ़वा जिला के लोग बहुत जागरूक है! फिर से झारखण्ड में इंडिया गठबन्धन की सरकार बन रही है।
जिला अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस में रह कर अगर कोई किसी भी दूसरे प्रत्याशी के साथ प्रचार करते हुए देखा गया तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी!
जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने कहा गढ़वा जिला अंतर्गत चारों विधानसभाओं में सभी कांग्रेसजन दृढ़ता एवं चट्टानी एकता के साथ महागठबंध के साथ खड़े है महा गठबंधन प्रत्याशियों के जीत सुनिश्चित करने हेतु सुदूर गांव देहात में अपना भ्रमण प्रारंभ रखे हैं! वैसे कार्यकर्ता अथवा पदधारी जिन्हें महा गठबंधन के विरोध कार्य में सलंग्न पाया गए उनपे कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रदेश को अवगत करा दिया गया है उन्होंने कहा महा गठबंधन की चट्टानी एकता संकल्पित है।