एस जी एन मॉर्डन किंडर गार्डन विद्यालय में मतदाता जागरूक कार्यक्रम का आयोजन

मेराल बंका रोड अवस्थित एस.जी.एन. मॉडर्न किंडर गार्टेन विद्यालय में सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मतदाता जागरूकता को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का नयाब आइडिया राज्य के सभी बच्चे लिखेंगे पत्र, “मम्मी पापा वोट दो” के तहत पत्र लेखन सह अन्य गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का किया गया। पत्र लेखन के पूर्व विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र देव एवं शिक्षक द्वारा मतदान की आवश्यकता एवं उनकी महत्ता पर उन्मुखीकरण किया गया। पत्र लेखन कार्यक्रम 11:00 से 12:00 के बीच सम्पन्न किया गया तथा बच्चों को पत्र अपने घर ले जाकर माता-पिता को सौंपने और उनसे मतदान के दिन मतदान अवश्य करने का अनुरोध भी करने का निर्देश दिया गया। चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि यह संदेश अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचे। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र देव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान अधिकाधिक होने से लोकतंत्र मजबूत होता है। मतदान नागरिकों के अपने वोट का अधिकार के द्वारा क्षेत्रीय मुद्दों, योग्य उम्मीदवार का चयन, सामाजिक आर्थिक विषमता, उम्मीदवारों को नैतिक जिम्मेदारी प्रदान करने, लोकतंत्र की स्थापना हेतु शहीद हुए वीरों के सपने को सम्मान देने के लिए अत्यंत आवश्यक है। मतदाता अपने प्रतिनिधि (विधायक) का चुनाव करते समय निम्न बातों का अवश्य ध्यान रखें – क्षेत्र की दयनीय स्थिति, सार्वजनिक नीति, भ्रष्टाचार मुक्त शासन योग्य एवं नैतिकवान नेता का ही चयन हो। साथी ऐसा नेता हो जो हमारी स्थिति में जरूरी बदलाव ला सके, लोकतंत्र का रक्षक हो,सभी समुदाय का प्रतिनिधित्व समान रूप से करें,स्थानीय मामलों को हल करें, नागरिक कर्तव्य का समर्थन करें, इतिहास का सम्मान करें तथा बेहतर भविष्य का निर्माण करें। मतदान हमारे क्षेत्र एवं संपूर्ण जीवन को प्रभावित करता है अतः हमें अपने माता-पिता,संबंधी सभी को जागरुक कर सुयोग्य एवं कर्मठ उम्मीदवार का ही चयन करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक कारण कुमार कौशल,अजित पांडे,आकाशदीप,राहुल कुमार,मृणालीनि चक्रधारी,पूजा कुमारी,अखिलेश्वर मिश्रा,संजय कुमार गुप्ता,पंकज चौधरी आदि उपस्थित थे।