✅ “ऑपरेशन सिंदूर: पहलगाम शहीदों के बदले की गूंज
पलामू जिला के युवा समाज सेवी संजय वर्मन सह अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष,एक प्रेस विज्ञप्ति बयान जारी कर कहा कि भारत ने आतंकवादियों के खिलाफ अपने अधिकार का प्रयोग किया, पहलगाम का बदला? Operation sindoor ने ले लिया, यह उन महिलाओं के लिए समर्पित है operation sindoor, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकियों संगठनों के ठिकाने पर हमला बोल बता डाला की भारतीय महिलाओं की सिंदूर की कीमत क्या होती है! भारतीय सेना ने मंगलवार आधी रात के वक्त पाकिस्तान और पीओके के भीतर एयर स्ट्राइक कर दी, इस हमले में 7 शहरों के 9 आतंकियों के ठिकाने पर निशाना बनाया गया, जिसमें 100 आतंकियो मार गिराए गए, और इस हमले से पूरा विश्व खुश है कि आतंकवादियों का इसी तरह अंत होना ही चाहिए, मैं खासकर इंडियन एयर फोर्स, इंडियन नेवी एवं इंडियन आर्मी सभी के जज्बा को सैल्यूट करता हूं, और हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी जिन्होंने 15 दिनों के अंदर बदला लिया🙏
