पांकी में मंगलवार की देर रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना, चार लोगों की हुई मौत, चार गंभीर
पांकी में मंगलवार की देर रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना, चार लोगों की हुई मौत, चार गंभीर
पांकी मेदनीनगर मुख्य पथ के सुरजवन के समीप मंगलवार की देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनपुर गांव से चार पहिया महिंद्रा जायलो वाहन पर सवार होकर एक ही परिवार के कुल 6 लोग शादी समारोह में शामिल होने लोहरसी बिदरा से होकर पांकी के रास्ते हुरलौंग जा रहे थे, इसी बीच उनकी टक्कर एक अज्ञात ट्रक से हो गई इस दौरान महिंद्रा जायलो वाहन ने विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे यह घटना हो गई, इस घटना में बाइक पर सवार दो युवक पांकी के हरणा गांव निवासी युवराज कुमार पिता राजू सिंह एवं श्याम दयाल पिता नागेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई ,वही जाइलो वाहन पर सवार रतनपुर गांव निवासी गुलाबी यादव पिता नंदलाल यादव की मौत मौके पर ही हो गई, वहीं बिदरा गांव निवासी करमदयाल यादव पिता गोकुल यादव की मौत रांची ले जाने के क्रम में हो गई, घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने तीन लोगों के मृत्यु की पुष्टि की, वहीं गंभीर रूप से घायल सावित्री देवी एवं एवं उनके पुत्र यीशु कुमार एवं आर्यन बाबू सहित एक महिला को रेफर किया गया जो इलाजरत हैं।
इधर घटना के बाद आक्रोशित मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह मुआवजे सहित अन्य मांग को लेकर पांकी मुख्य चौक को कुछ देर के लिए जाम कर दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने लोगों को समझा बुझा कर जाम को हटाया।
घटना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र की लचर व्यवस्था के खिलाफ विरोध जताया साथ ही प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित प्रसाद सिंह एवं अंचलाधिकारी से मृतक के आश्रितों को तत्काल सरकारी लाभ एवं मुआवजा की मांग की जिस पर प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल उन्हें मदद करने का भरोसा दिलाया, मदद के आश्वासन के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पड़े तीन शवों को पोस्टमार्टम हेतु मेदिनीनगर भेजा गया।
इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है व इस घटना से पूरे प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद, भाजपा नेता शंकर प्रसाद, समाजसेवी सुरेंद्र सिंह ने मृतक के परिजनों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
पांकी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया वहीं क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है, घटना के बाद से चार पहिया वाहन महिंद्रा जायलो चालक फरार है।
