महाली मुहल्ला क्षेत्र में फायरिंग और लूट की आशंका, पुलिस व दुकानदार अलर्ट रहें
सौरव राम पिता शिव राम महाली मुहल्ला
कल परसो तक सोना चांदी की दुकान में फायरिंग करके लूटने का प्लान है ।इसके पिता का घर पड़वा में बनाया है । इसका घर महाली टोला न होकर कुंड मुहल्ला/भट्टी मुहल्ला बताया गया है । आप सभी सतर्क एवं सुरक्षित रहे । अपने प्रतिष्ठान में एक हॉकी स्टीक या सुरक्षा के दृष्टि से बचाव के पक्ष में रखे । किसी भी तरह की घटना किसी के साथ होती है आप भी अलर्ट रहकर साथ देने का प्रयास करे ।

