लूट कांड का फरार अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया जेल
सदर (सतबरवा) थाना कांड संख्या- 125/12 ( ST No. 74/15), धारा- 395/412 IPC (लूट काण्ड) के फिरार अभियुक्त शाहिद अंसारी, उम्र- करीब 32 वर्ष, पिता- ऑन अंसारी @ ऑन मियां, ग्रा0- अम्बवाटोली, थाना- महुआडांड, जिला- लातेहार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय, पलामु में उपस्थापन पश्चात भेजा गया जेल । उक्त अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय से निर्गत ईश्तेहार तामिला कराने के बावजूद भी आत्मसमर्पण नहीं किया गया था ।

