दुर्गा पूजा से पहले झारखंड में बदला मौसम, 25 सितंबर तक रहेंगे बादल
झारखंड में मौसम ने एक बार फिर लोगों को हैरान कर दिया हैं. राजधानी रांची समेत खूंटी, हजारीबाग और पूर्वी सिंहभूम में शनिवार शाम अचानक तेज वज्रपात ने लोगों को डरा दिया. कई जगहों पर बिना बारिश के ही बिजली गरजने और कड़कने लगी, जिससे घरों के अंदर बैठे लोग भी सहम गए.
25 सितंबर तक रहेगा बादलों का डेरा
मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे राज्य में 25 सितंबर तक बादल छाए रहने की संभावना हैं. इस दौरान एक-दो बार हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हैं. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया हैं. हालांकि बारिश रुकते ही उमस और हल्की गर्मी लोगों को परेशान कर सकती हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 सितंबर के बाद अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती हैं.
बारिश के आंकड़े चौंकाने वाले
इस सीजन में रांची में अब तक 1423 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से 47% ज्यादा हैं. वहीं कुछ जिलों में अभी भी बारिश की कमी हैं. देवघर में 13%, गढ़वा में 6%, गोड्डा में 10%, हजारीबाग में 2%, पाकुड़ में 26% और सिमडेगा में 1% कम बारिश दर्ज हुई हैं. इसके बावजूद झारखंड में इस साल कुल मिलाकर रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई हैं.
दुर्गा पूजा पर मौसम

