बोकारो में दर्दनाक दहेज कांड: सात साल की शादी, अंत मौत पर
बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्र नगर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत बोकारो :- बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्र नगर में रविवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान 30 वर्षीय पूनम मिश्रा के रूप में हुई है। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।पूनम की शादी करीब सात साल पहले वैदिक रीति-रिवाजों के साथ मृत्युंजय शर्मा से हुई थी। मृतका के पिता और भाई का कहना है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता था। आरोप है कि ससुराल वालों की मारपीट और अत्याचार के कारण पूनम कई बार मायके आ चुकी थी।परिजनों ने बताया कि पहले भी दो बार पूनम को ससुराल पक्ष ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था। वह लगातार छह महीने तक मायके में रही थी। परिवार और समाज के हस्तक्षेप के बाद सुलह कराई गई।उसका भाई उसे ससुराल छोड़कर आया था। लेकिन इसके बावजूद हालात में कोई बदलाव नहीं आया। दो दिन पहले जब भाई मिठाई लेकर बहन के घर गया, तो सास ने उसे अपशब्द कहकर भगा दिया।
घटना की सूचना मिलते ही बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मृतका के परिजनों का बयान दर्ज किया।पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू हिंसा का लग रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।मृतका के पिता और भाई ने कहा कि उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित कर मौत के घाट उतारा गया है। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है।

