हासनदाग देवी धाम में रामलीला मंच का शुभारंभ
हासनदाग देवी धाम परिसर में नवरात्रि के अवसर पर सोमवार के शाम में रामलीला मंच का उद्घाटन वाराणसी से आए विद्वान श्री श्री 1008 विश्वाकांत पांडे जी महाराज एवं मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी बीडीसी नंदू चौधरी उप मुखिया अविनाश चौबे सेवानिवृत शिक्षक सुरेंद्र चौबे समाजसेवी बृजराज चौबे पूर्व मुखिया दुखन चौधरी रामप्रवेश चंद्रवंशी दुर्गा पूजा समिति के पूर्व अध्यक्ष सुदर्शन विश्वकर्मा वर्तमान अध्यक्ष विनय चौधरी सचिव रमेश चंद्रवंशी संरक्षक मानदेव रजक कोमल चौधरी उपाध्यय राम आदि लोगों ने संयुक्त रूप से मानस पूजन तथा नारियल फोड़कर कर एवं फीता काटकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंडित श्री विश्वाकांत पांडे ने कहा कि हासनदाग गांव में इस तरह के धार्मिक आयोजन से आपसी भाईचारा देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के बताए हुए मार्गो पर चलकर जीवन को धन्य बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे गांव की एकजुटता के चलते यहां पर समय-समय पर बड़े धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी क्षेत्र से आए विजय चौरसिया की रामलीला मंडली ने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं क्षीरसागर में भगवान विष्णु जी एवं माता लक्ष्मी के आरती के साथ किया। इसके बाद नारद मोह, ताड़का वध का शानदार मंचन किया जहां सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु बैठ कर समय समय पर ताली बजाकर रामलीला का आनंद उठाया। कार्यक्रम का संचालन अनिल चौधरी द्वारा किया गया इस अवसर पर दुर्गा पूजा समिति के उपाध्यक्ष संजय चौधरी शिव शंकर बैठा रीझन चौधरी विनोद चौधरी मानदेव चौधरी राजबली चौधरी अश्विनी चौबे धनंजय चौधरी हीरामन चौधरी राजेंद्र चौधरी पलटन चौधरी सहित अनेको महिला पुरुष एवं बच्चे लोग मौजूद थे

