बापू और बाबा साहब का अपमान अब नही सहेगा हिन्दुस्तान

बापू और बाबा साहब का अपमान अब नही सहेगा हिन्दुस्तान

हजारीबाग : कटकम दाग प्रखंड कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में जय बापु, जय भीम, जय संविधान अभियान के तहत अम्बेडकर सम्मान मार्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मार्च सलगांवा चौक से चल कर सलगांवा पंचायत भवन स्थित डाॅ.भीमराव अंबेडकर जी प्रतिमा पर माल्यार्पण की गई । कार्यक्रम के पश्चात गरीब व असहाय के बीच कम्बल का वितरण किया गया । मार्च का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष गोवर्धन गंझू ने की । सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड के पर्यवेक्षक सह जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आरक्षण खत्म करने की साजिश के तहत भाजपा संविधान बदलने की कोशिश को 2024 के चुनाव में जनता ने नाकाम कर दिया और भाजपा को बैसाखी की सरकार बनाने पर मजबूर होने पड़ा । लेकिन भाजपा ने खीज अब संविधान के निर्माता पर निकाल रही है और बाबासाहेब का अपमान कर रही है ।
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रतिनिधि शारदा रंजन दुबे ने कहा कि बाबा साहब ने हमें संविधान दिया और गृहमंत्री ने उनका अपमान किया । 18 वीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान और संविधान निर्माता डाॅ.भीमराव अंबेडकर के अपमान के लिए देश के संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया है । अमित शाह ने कहा ” अभी एक फैशन हो गया है ” अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर । इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता ।
कार्यक्रम में प्रदेश प्रतिनिधि विरेन्द्र कुमार सिंह 20 सुत्री के अध्यक्ष सुनील कुमार ओझा ओबीसी के प्रदेश सचिव रेणू कुमारी पंचायत सदस्य लक्ष्मी देवी, असगर अली, सरयु यादव, अजित सिंह, विनय सिंह, मो. जमाल, रंजीत यादव, प्रभू गोप, मनोहर शर्मा, गोपाल भुईयां, विकास गंझू, महादेव महतो, जगन्नाथ उरांव, जानकी प्रसाद, राकेश कुमार वर्मा, रोशन जोशी, नवीन सिंह, मो .रूमानी, मुकेश ओझा, राजेश कुमार सिंह, प्रशांत मिश्रा, आफताब आलम, पप्पू भुईयां, अवध गंझू, प्रदीप गंझू, गणेश कुमार, रंजीत भुईयां, ओमप्रकाश पाण्डेय, उत्तम भुईयां, चम्पा देवी, प्रतिमा देवी, मीना कुमारी, कामेश्वर लाल, सोहर हजाम, राम विचार ठाकुर, उगन महतो, नारो महतो, धनेश्वरी देवी, सीता देवी, जितनी देवी, सोरिल मोसेमात, शांति मोसेमात, रूमनी मोसेमात, जमुनी मोसेमात, बुधिया देवी, दर्शनी देवी, दुलिया देवी, पनवा देवी, पार्वती देवी के अतिरिक्त सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरूष कांग्रेसी उपस्थित थे ।