पलामू कप सीजन 2 में अमृत इलेवन की रोमांचक जीत, मिथिलेश ठाकुर ने दी ट्रॉफी
पलामू कप सीजन टु एक सफल आयोजन : मिथिलेश कुमार ठाकुर
पलामू कप सीजन 2 में अमृत इलेवन की रोमांचक जीत, मिथिलेश ठाकुर ने दी ट्रॉफी
पलामू, 25 जनवरी 2025: पलामू कप सीजन 2 का आयोजन पलामू के जीएलए कॉलेज ग्राउंड में हुआ, जहां अमृत इलेवन ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की और टाइटल अपने नाम किया। इस मौके पर प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। पलामू कप युवा मोर्चा अध्यक्ष सन्नी शुक्ला की अध्यक्षता और संचालन सचिव आशुतोष विनायक द्वारा किया जा रहा है।
मिथिलेश ठाकुर ने टूर्नामेंट के फाइनल मैच के बाद अपने संबोधन में दोनों टीमों—अमृत इलेवन और पलामू वॉरियर्स—को बधाई दी और कहा, “यह टूर्नामेंट पलामू में खेल की भावना को प्रोत्साहित करता है, और इसे देख कर यह साबित होता है कि झारखंड सरकार के जनहितकारी कार्य सही दिशा में बढ़ रहे हैं।”
इससे पहले, पलामू कप के मैन ऑफ द सीरीज पवन गिरी और फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच आदित्य को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने झामुमो युवा मोर्चा की पलामू इकाई की सराहना की, जो आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल हुई। उन्होंने सन्नी शुक्ला, आशुतोष विनायक, और अभिषेक सिंह की युवा टीम की मेहनत को भी सराहा। साथ ही अंपायरों और आयोजन टीम को भी अनुशासन और उत्कृष्टता के लिए बधाई दी।
पलामू कप का यह सीजन खेल प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव रहा और यहां के युवा खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। सन्नी शुक्ला और आशुतोष विनायक ने पलामू कप के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले राजू शुक्ला, मंटू तिवारी, पिंटू शुक्ला, रणजीत कुमार, भीम तिवारी, आशुतोष तिवारी, अमित पाण्डेय का धन्यवाद दिया, साथ कॉमेंटेटर आशुतोष पाण्डेय और वेद प्रकाश शर्मा का भी धन्यवाद दिया। मैच का शुरुवात झामुमो अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा, प्रो एस सी मिश्रा, ज्ञान निकेतन स्कूल के चेयरमैन बलिराम शर्मा, डायरेक्टर शंकर दयाल और समाजसेवी अरुण कुमार सिंह ने किया। पलामू कप के टाइटल स्पॉन्सर अभिषेक सिंह ने विजेता को चेक और उपविजेता को समाजसेवी विजय विश्वकर्मा ने चेक सौंपा। युवा मोर्चा के अध्यक्ष और सचिव ने मिथिलेश कुमार ठाकुर जी को अंगवस्त्र और मोमेंटो दे कर सम्मानित किया। इस मौके पर झामुमो के सचिव सन्नू सिद्धिकी, केंद्रीय समिति सदस्य सुनील तिवारी, मुन्ना सिन्हा, मनोज गुप्ता, वरिष्ठ नेता देवेंद्र तिवारी, दीपक तिवारी, अविनाश देव, छात्र मोर्चा के अध्यक्ष कौशल किशोर, फैजल अहमद, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रवीण तिवारी, बबलू चौधरी, मुकेश चौधरी, कृष्ण कन्हैया दुबे, प्रशांत सिन्हा अरविन चौधरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
