75 वर्ष के हो चुके संघ व भाजपा के पीएम समेत सभी नेता पलटू राम: झारखण्ड क्रांति मंच
झारखण्ड क्रांति मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज मेदिनीनगर में प्रेस बयान जारी कर कहा है कि भारत को 17 वीं सदी की सड़ांध में ले जाने को प्रतिबद्ध 75 वर्ष के हो चुके पीएम मोदी समेत संघ व भाजपा के सभी पदलोलुप व सत्ता लिप्सा के शिकार भोगी नेता ‘ 75 पार-मार्गदर्शक मंडल में शुमार’ के सवाल पर पलटू राम बन चुके हैं,जो भगवान राम के “प्राण जाए पर वचन ना जाए” के सिद्धांतों के ठीक विपरीत है।
जारी बयान में उन्होंने कहा है कि वोट चोरी कर देश व कई प्रदेशों की सत्ता में कुंडली मारकर बैठे ये संघी भाजपाईयों ने कभी 75 वर्ष की उम्र की दुहाई देकर लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी व यशवन्त सिन्हा जैसे नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में भेजकर गुजराती व्यापारियों के हाथों सत्ता सौंपते हुए निर्लज्जता के अमृतकाल में जेड प्लस सेक्युरिटी के साथ थ्री, फाइव व सेवेन स्टार कार्यालयों का गगनचुंबी इमारतें खड़ी कर आइडिया ऑफ इंडिया का भाईचारा खा गए?देश के नामी-गिरामी भ्रष्टाचारियों,बलात्कारियों व अत्याचारियों को अपने उदर में समा चुके कारपोरेट के इन नकली राष्ट्रवादी चौकीदारों ने “असत्यमेव जयते” को आदर्श वाक्य बना लिया है।
बयान में उन्होंने कहा है कि विदेशी घुसपैठियों से देश के कई राज्यों की डेमोग्राफी खराब होने की बात कहकर घुसपैठ को मुद्दा बनानेवाले इन बेशर्म जुमलेबाजों के कार्यकाल में मात्र 3518 घुसपैठियों को देश से निकाला गया, जबकि डाॅ० मनमोहन सिंह की सरकार में लगभग 90000 घुसपैठियों की पहचान कर देश से बाहर निकाला गया था।
कथनी व करनी में भारी अन्तर्विरोध के शिकार इन संघी भाजपाईयों में नैतिकता नामकी कोई चीज खोजने पर भी नहीं मिलती है,यही कारण है कि 75 वर्ष के बुढ़ों के राज में यंग इंडिया के बेरोजगार नौजवान पड़ोसी देशों की तरह विद्रोह के लिए अन्दर से सुलग रहे हैं?अगर मोदी के साथ गोदी मीडिया ने समय को नहीं पहचाना तो इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।

