विश्वकर्मा पूजा पर संत मरियम स्कूल बस चालकों को हेल्थ कार्ड व इंश्योरेंस का तोहफ़ा, अगले चरण में सभी स्टाफ होंगे आच्छादित: अविनाश देव
मेदिनीनगर। किसी भी शहर व संस्था का पहचान चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी या व्यक्ति के व्यवहार पर निर्भर करता है। इस कुशल व्यवहार बनाए रखने के लिए उनके हर चीज का ख्याल रखना पड़ता है। इसीलिए विश्वकर्मा पूजा के मौके पर संत मरियम विद्यालय के वाहन चालकाें को उपहार स्वरूप हेल्थ कार्ड जारी किया और जीवन बीमा का तोहफ़ा दिया। सभी वाहन के चालक, सह-चालको ने भगवान विश्वकर्मा को विधिवत पूजा अर्चना किया और एक दूसरे को सुरक्षित जिंदगी का कामना किया। विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने सभी बस कर्मचारीयों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिया। सभी चालकों व सह- चालकों को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा उपहार भेंट किया गया। संबोधन में श्री देव ने कहा कि जिस बच्चे को आप प्रत्येक दिन स्कूल लाते हैं और उसे सुरक्षित घर पहुंचते हैं वे कल का भविष्य हैं। आपके गाड़ी में भविष्य के डॉक्टर, इंजीनियर, राजनेता बैठे हैं जो आपके आने वाले कल के सहारा होंगे। उनके साथ कोई खिलवाड़ नहीं होना चाहिए बड़े ही अदब से विद्यालय तक पहुंचा कर अपना फर्ज अदा करें। गाड़ी में बैठा बच्चा पूरा भारत है जिस पर हम फख्र करते हैं और दुनिया से टकराने का मादा रखते हैं। आपके व्यवहार, कार्य और मेहनत से हर बच्चा कुछ सीखे प्रेरणा ले। विद्यालय तो बाद में आता है पहले आप उसे लाते हैं आपसे वह विद्या ले जिंदगी का तजुर्बा ले घर में जाकर आपका तारीफ करे । अभिभावक ही आपके अच्छे आचरण आपके हुनर का चर्चा कर मौखिक प्रमाण पत्र दे। विद्यालय प्रबंधन से वार्ता हो रही है अगले चरण में संत मरियम विद्यालय के सभी कर्मचारी को हेल्थ कार्ड,इंश्योरेंस कार्ड और राशन कार्ड का प्रावधान करेंगे। नकारात्मक प्रदूषण से बचना है कोई बात आए तो विद्यालय प्रबंधक तक पहुंचना है। हमारी कोशिश है संत मरियम विद्यालय सरकार के मानक अनुरूप चले। इस दौरान प्राचार्य कुमार आदर्श, बस प्रबंधक जितेंद्र सिंह, राजेश राय समेत सभी बस कर्मचारी मौजूद थे।

