निगम क्षेत्र में सुविधा नहीं तो टैक्स नहीं आम जनता हो मुखर -रूचिर तिवारी
भाकपा जिला सचिव ने वार्ड नंबर 4 एवं 6 का किया दौरा गढे ही गड्ढे निगम क्षेत्र में मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध नहीं।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डालटेनगंज विस के पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने वार्ड नंबर 4 एवं 6 में आम जनता की जन समस्याओं से अवगत होकर जनसंपर्क अभियान किया। जिसमें यह पाया कि नगर निगम के द्वारा आम जनता से केवल टैक्स वसूलने का काम किया जा रहा है सुविधा के नाम पर ना तो अच्छी सड़क ना ही लाइट और ना पानी की व्यवस्था, नगर निगम के द्वारा फेज 2 पाइप लाइन योजना का काम किया जा रहा है लेकिन उस ठेकेदार के द्वारा बीचों-बीच सड़क को काटकर बर्बाद कर दिया जा रहा है यही हाल वार्ड नंबर 4 में भी देखने को मिला जनप्रतिनिधि अपना पल्ला झाड़ रहे हैं और निगम के कर्मी नगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त केवल एसी के कमरे में बैठकर अपना वेतन पा रहे हैं एवं निगम के पदाधिकारी से आम जनता से टैक्स का दोहन कर भ्रष्टाचार की लूट मचाकर उसमें भी अपना जेब भरने में लगे हुए हैं श्री तिवारी जब वार्ड नंबर 4 के अंदर में गए तो नगर वासियों से मिलने के बाद यह लगा कि निगम केवल टैक्स वसूलने का काम कर रहा है चारों तरफ गड्ढे ही गड्ढे हैं बीच में पानी भरा हुआ है ना लाइट की व्यवस्था है और निगम क्षेत्र के अंतर्गत पदाधिकारी तो मस्त है ही पूर्व के जन प्रतिनिधि भाजपा के पूर्व मेयर विधायक और सांसद विकास का झूठा ढोल पीट रहे और अपना पीठ स्वयं थपथपा रहे। ऐसी स्थिति में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आम जनता से पहले भी अपील किया था कि निगम क्षेत्र में जब तक सुविधा नहीं तब तक टैक्स नहीं। निगम कर्मी जब होल्डिंग टैक्स या और अन्य टैक्स लेने या मांगने आपका दरवाजा पर जाए तो उनका मुखर होकर विरोध करें। जिला सचिव श्री तिवारी ने नगर आयुक्त से तत्काल यह मांग किया है कि वार्ड नंबर 4 में मधु सिंह पूर्व मंत्री के घर के पीछे जिसमें 50 सो घरों के आवागमन का रास्ता है के पानी भरे हुए गड्ढे को भरकर रोड का रूपरेखा किया जाए ताकि आम जनता का आवागमन ठीक से हो सके

