“प्रधानमंत्री मोदी के सेवा पखवाड़ा में स्वच्छता और हरियाली का संकल्प”
धानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार को +2 जिला स्कूल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व स्वच्छता अभियान के संयोजक धर्मेंद्र सिंह एवं सह-संयोजक मृणाल मिश्रा ने किया।
स्वच्छता अभियान के बाद विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश दिया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य समाज को स्वच्छता, सेवा और जनकल्याण की दिशा में प्रेरित करना है।
कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए जिनमें प्रमुख रूप से मनोज साह, विवेकानंद रॉय,दिनेश सिंह,श्रीधर दास,ओम केसरी,गायत्री जायसवाल, विमल मरांडी, अजय वर्मा, गोपाल साह, रामकृष्ण हेम्ब्रम, रानी सिंह आदि उपस्थित थे।

