वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति पलामू जिला कमिटी (पासवान समाज) ने वित मंत्री के चिठ्ठी का किया सर्मथन!
आज वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति पलामू जिला अध्यक्ष संदीप पासवान के अध्यक्षता में एक बैठक किया गया जिसमें विगत दिनों माननीय वित मंत्री झारखंड राधाकृष्ण किशोर के द्बारा माननीय मुख्यमंत्री झारखंड हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिखकर अनुसूचित जाति आयोग तथा अनुसूचित जाति परामर्शदात्री परिषद को पुनर्जीवित करने की मांग की है, जैसा कि सर्वविदित है कि झारखंड राज्य बने हुए 25 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अब तक इस जाति के लोग सामाजिक और आर्थिक रूप से काफी पिछड़े हुए हैं! अनुसूचित जाति की संख्या पूरे राज्य में लगभग 50 लाख से अधिक है! अधिकांशतः अनुसूचित जाति वर्ग के लोग भूमिहीन हैं और मजदूरी कर अपनी जिवीका चलाते हैं! राज्य के अनुसूचित जाति के लोगों को इंडिया गठबंधन की सरकार से बहुत ही उम्मीदें बंधी है!
अतः वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति पलामू (पासवान समाज) इस नेक कार्य के लिए वित मंत्री झारखंड सरकार माननीय राधाकृष्ण किशोर जी को बहुत बहुत धन्यवाद देता है, एवं माननीय मुख्यमंत्री झारखंड हेमंत सोरेन जी से अनुसूचित जाति राज्य आयोग तथा अनुसूचित जाति परामर्शदात्री परिषद को पुनर्जीवित करते हुए शीघ्र अधिसूचना जारी किया जाए!
इस बैठक में वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति पलामू
जिला अध्यक्ष संदीप पासवान, जिला महासचिव संजय पासवान, जिला उपाध्यक्ष अशोक पासवान, ललन पासवान, बिनय पासवान, अरविंद पासवान, पलामू जिला प्रवक्ता बिनय मांझी, युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजीव पासवान उर्फ बंटु , विधी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उमेश पासवान अधिवक्ता,प्रमंडल उपाध्यक्ष उदय मांझी, जितेंद्र पासवान, सहित काफ़ी संख्या में पासवान समाज के लोग उपस्थित थे!

