तकनीकी शिक्षा ही देश की दिशा और दशा तय करती है : अविनाश देव
तकनीकी शिक्षा ही देश की दिशा और दशा तय करती है : अविनाश देव
मेदिनीनगर। स्थानीय बाईपास रोड स्थित रॉयल जेएमपी कॉम्प्लेक्स में रामगोविन्द ग्रुप ऑफ कॉलेजेज कोडरमा द्वारा आयोजित कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा वह हुनर है, जिस पर दुनिया की निगाहें टिकी रहती हैं। आज का युग तकनीक का है और तकनीकी ज्ञान के बल पर ही हम जल, थल और नभ पर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर रहे हैं।
उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि परिस्थिति कैसी भी हो, लक्ष्य इंजीनियरिंग या मेडिकल जैसे क्षेत्रों में जाना होना चाहिए। यह सिर्फ छात्रों का ही नहीं, बल्कि पलामू का भी नाम रोशन करेगा। उन्होंने कहा कि आप सभी बच्चे देश के होनहार हैं, और आपके माता-पिता की उम्मीदें आपसे जुड़ी हैं। पढ़ाई को अपना ढाल बनाकर जीवन की हर जंग जीतनी है।
कार्यक्रम में पलामू जिले के सैकड़ों विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। रामगोविन्द कॉलेज के एचओडी अमित जी ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया, वहीं हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं क्रांतिकारी युवा साथी के विश्वा ने मंच तक ससम्मान मुख्य अतिथि को पहुंचाया।
कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच से बेटियों ने आभार प्रकट किया, जिससे वातावरण भावुक और प्रेरणास्पद हो गया। अंत में, सभी अतिथियों विनय जी, आलोक जी एवं अमित जी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया, जिनके प्रयास से यह प्रेरक आयोजन सफल हो पाया।
कार्यक्रम में सोशल मीडिया के अनुकूल ग्रुप फोटोग्राफी भी की गई, जिसमें बच्चों की प्रसन्नता देखते ही बनती थी। आयोजकों ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

