सेवा में ही शिव है – सहयोग समिति सिहोडीह ने कांवरियों की सेवा कर जीता दिल
सहयोग समिति सिहोडीह द्वारा श्रावण माह के पवित्र महीने में कावरियों की सेवा हेतु ,देवघर के खजुरिया के पास कांवरिया शिविर लगाकर कावरियों के बीच जूस,पानी ,बिस्कुट,फल,दवा का वितरण किया साथ ही जो कांवरिया काफी थक गए थे उनके पांव का मसाज कर कंधे का सहारा देते हुए बाबानगरी तक आगे बढ़ाया।इस शिविर में सैकड़ों कावरियों को गर्मपानी का सेका देते हुए उनके अंदर स्फूर्ति जगाया ओर उनका हौसला बढ़ाया।सहयोग समिति सिहोडीह के सदस्य लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भागीदारी निभा रही हे।समिति के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने कहा कि सहयोग समिति के द्वारा दूसरी वर्ष श्रावण के माह में समिति के सदस्यों द्वारा अपने अपने आर्थिक सहयोग से कावरियों की सेवा भाव से देवघर आते हे और कावरियों की सेवा करके दिल को काफी शुकून मिलता हे ,बाबा के भक्तों का आशीर्वाद हमेशा इसी प्रकार सहयोग समिति के सदस्यों पर बनी रहे।ताकि आने वाले दिनों में सहयोग समिति सामाजिक कार्यों में अपनी जिम्मेवारी निभाते रहे।इस शिविर को सफल बनाने में चुनमुन राम, पवन ,सागर कुमार,राजकुमार पांडे,जीतेश सिंह,सतीश बर्मन,संदीप बर्नवाल शशि भूषण शर्मा,सुनील प्रसाद,पंकज शर्मा,शशि शेखर शर्मा,राकेश सिंह,संजीत कुमार,दिनेश,पुरूषोतम अंबष्ट,बबलू,संदीप कुशवाहा,श्याम, शिव कार्तिक सहित समिति के सदस्य की भूमिका सराहनीय रही

