चोरी के आरोप में मेराल पुलिस ने मनीष चौधरी को किया गिरफ्तार”
मेराल थाना क्षेत्र के चिरौंजीया गांव निवासी मनीष चौधरी पिता संतोष चौधरी को मेराल पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि अरंगी गांव निवासी सदन कुमार प्रजापति पिता लक्ष्मण प्रजापति के घर में अगस्त 2025 में चोरी होने को लेकर मेराल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। जिस पर थाना प्रभारी ने अनुसंधान के दौरान इस चोरी की घटना में मनीष चौधरी को संलिप्त पाया था। लगभग ढाई महीने से वह फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर मनीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

