रील बनाने के चकर मे बाइक सवार ने पेड़ मे मारी टकर गंभीर रूप से घायल
रील बनाने के चकर मे बाइक सवार ने पेड़ मे मारी टकर गंभीर रूप से घायल!
पाटन (पलामू ): पलामू जिला के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम -निमिया में बाइक पर सवार तीन लोग रील बनाने के क्रम में एक पेड़ में जा कर धक्का मार दिया। जिसके कारण तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पाटन पुलिस कि मदद से तीनो घायल व्यक्ति कों जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें दो की हालत गंभीर है।

