12 वर्षीय दिव्या सोन नदी स्नान करने दौरान हुई मौत गांव में पसरा मातम

12 वर्षीय दिव्या सोन नदी स्नान करने दौरान हुई मौत गांव में पसरा मातम

केतार।थाना क्षेत्र के परती कुशवानी पंचायत के दीपक बैठा उर्फ पिंटू बैठा के 12 वर्षीय लड़की दिव्या कुमारी सोन नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से घटास्थल पर ही मौत हो गया।मौत की घटना से माहौल गमगीन हो गया।इसकी सूचना आसपास की गांव में तेजी से फैल गया।थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से शव सोन नदी से निकाला।शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर अंत परीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया है।