अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू की मासिक बैठक संपन्न : पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू की मासिक बैठक संपन्न : पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पलामू की मासिक बैठक आज जिला कार्यालय में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र और संचालन महासचिव दिनेश गुप्ता ने किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रांत समिति और स्टेशन हेडक्वार्टर से जिला सैनिक बोर्ड की पलामू में स्थापना और सी एस डी कैंटीन की सुविधा हेतु बात चल रही है। सतत मिलाप टीम ने भी पलामू के पूर्व सैनिकों की उपरोक्त दोनों समस्याओं को उच्च स्तर पर उठाया है। संगठन के लिए कार्यालय के बारे में भी चर्चा की गई। अन्य सुविधाएं जैसे ई सी एच एस और सुदूर क्षेत्र में रह रहे पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर भी गहन विचार विमर्श किया गया।
कोषाध्यक्ष दयाशंकर शर्मा ने कार्यालय हेतु उच्च स्तर पर अनुरोध करने का विचार प्रकट किया। इस पर लिए गए निर्णय के अनुसार अग्रिम करवाई की जाएगी।महा सचिव दिनेश गुप्ता ने कैंटीन संबंधी समस्या निपटाने के बारे में बताया कि सरकार ऑन लाइन कैंटीन सुविधा लागू करने वाली है। जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र ने बताया कि जब तक ऑनलाइन कैंटीन सुविधा शुरू नहीं होती, तब तक सतत मिलाप टीम से मोबाइल कैंटीन मेदनीनगर में प्रति माह लाने के लिए अनुरोध किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि आज भी सतत मिलाप टीम रांची से आई है, और पूर्व सैनिकों की समस्या पर इंटरेक्शन ई सी एच एस में चल रहा है। संगठन मंत्री हरिहर तिवारी ने संगठन के प्रति सदस्यों की उदासीनता के मुद्दा उठाया। परिषद ने सामूहिक रूप से जिला के सभी पूर्व सैनिकों से एकजुटता बनाए रखने और संगठन कार्य में सक्रिय भूमिका निभाने का अनुरोध किया।
आज के बैठक में परिषद के जिला संरक्षक शिवजी सिंह, जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र, कार्यकारी अध्यक्ष शंभू सिंह, जिला उपाध्यक्ष गिरवर प्रजापति, महासचिव दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष दयाशंकर शर्मा, कार्यकारी महा सचिव सुनील कुमार सिंह, संगठन मंत्री हरिहर तिवारी, कमल नयन तिवारी, विकाश तिवारी, प्रेमचंद शुक्ल इत्यादि की सहभागिता रही।
