रामगढ़। बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस और ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जोरदार टक्कर के कारण बस में बैठे करीब 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। इसके साथ ही टक्कर की वजह से ट्रक चालक बुरी तरह फंस गया, जिसे दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और फिर उसे सदर अस्पताल भेजा गया। जानकारी के मुताबिक दोनों वाहन काफी तेज गति से आ रहे थे और कोठार के पास एक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालकों को वाहन से निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

