पाटन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे अस्पताल प्रबंधक समिति का किया गया बैठक
पाटन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे अस्पताल प्रबंधक समिति का किया गया बैठक!
पाटन (पलामू ): जिले के पाटन सामुदायिक केंद्र में बुधवार कों अस्पताल प्रबंधन समिति का बैठक की गई बैठक मे पाटन प्रमुख भीं मुख्यरूप से शामिल रही,जिसमें बहुत सारे प्रस्तावों पर चर्चा किया गया बैठक मे निर्णय लिया गया कि प्रत्येक 3 माह पर प्रबंधन का बैठक किया जाएगा साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई एवं रखरखाव हेतु विशेष चर्चा किया गई,
प्रमुख व स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने किया निजी क्लिनिक का निरिक्षण!
बैठक के बाद प्रमुख शोभा देवी व प्रभारी अमित आजाद ने पाटन प्रखंड के अंतर्गत संचालित अवैध क्लीनिक का निरीक्षण किया गया जिसमें बंजारी सत्येंद्र चौधरी और मां यशोदा क्लिनिक पाटन को क्लीनिक बंद कर रजिस्ट्रेशन कराकर पुनः संचालित करने का शख्त निर्देश दीया गया! वही मौके पर पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी भीं उपस्थित रहे!

