गिरिडीह में पुलिस का सराहनीय पहल- 113 लोगों को लौटायें उनके गुम और चोरी हुए मोबाइल
गिरिडीह में पुलिस का सराहनीय पहल- 113 लोगों को लौटायें उनके गुम और चोरी हुए मोबाइल
गिरिडीह पुलिस प्रशासन की ओर से “आपका मोबाइल फिर से आपका” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न थानों में मोबाइल गुमशुदगी, चोरी और स्नैचिंग की शिकायत दर्ज कराने वाले 113 लाभुकों को उनके मोबाइल वापस सौंपे गए। जानकारी के अनुसार, पुलिस के तकनीकी सेल द्वारा लगातार ट्रेसिंग और जांच की जा रही है।
जिन मोबाइलों का लोकेशन या डाटा उपलब्ध हो रहा है, उन्हें चिन्हित कर धारकों तक पहुंचाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में और भी मोबाइल धारकों को उनके फोन लौटाए जाएंगे।
इसके लिए समय–समय पर ऐसे शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने मोबाइल वापस पाने वाले लोगों से अपील की कि वे जागरूक बनें और किसी भी प्रकार की गुमशुदगी या चोरी की घटना होने पर तुरंत नजदीकी थाना में शिकायत दर्ज कराएं, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

