निवर्तमान उपमहापौर श्री राकेश कुमार सिंह (मंगल सिंह) ने दुर्गा पूजा को लेकर नगर आयुक्त को लिखा पत्र, साफ-सफाई और विधि व्यवस्था पर दिए 11 महत्वपूर्ण सुझाव
आज निवर्तमान उपमहापौर श्री राकेश कुमार सिंह (मंगल सिंह) जी ने आगामी पर्व त्योहारों व दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर साफ-सफाई एवं विधि व्यवस्था के सम्बंध में नगर आयुक्त नगर निगम मेदिनीनगर को लिखा पत्र। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि पर्व त्योहारो का महीना शुरू हो चुका हैं और लगातार प्रत्येक महीने में कई त्योहार आ रहे हैं सबसे नजदिक दुर्गा पूजा महोत्सव हैं चुकि इस पर्व में मेदिनीनगर ही नही बल्कि पुरे पलामू प्रमंडल सहित अन्य स्थानों से भी लोग इस पर्व में विशेष रूप से शामिल होते हैं। आगंतुको एवं श्रद्धालुगणों को कोई समस्या या दिक्कत न हो इसके लिए उन्होंने निम्नलिखित बातों पर नगर आयुक्त महोदय का ध्यान आकृष्ट करवाया है।
जो कि निम्नवत है।
- नगर निगम मेदिनीनगर के मुख्य पथ एवं चौक-चौराहो पर साफ-सफाई की उचित व्यवस्था ।
- प्रत्येक पूजा पंडालों में कम से कम दो डस्टबिन रखवाना।
- मुख्य पथ सहित जो भी पूजा पंडाल बन रहे है उसके रास्ते में लगे सभी लाईट सूचारू रूप से जले उसकी व्यवस्था करना ।
- प्रत्येक पूजा पंडाल के पास नियमित रूप से झाडू एवं साफ – सफाई ।
- विभिन्न पूजा पंडालों के रास्ते में क्लीन जॉन बनाना और प्रोत्साहित करना।
- पूजा पंडाल के आने जाने वाले रास्ते में पड़ने वाली नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव वा साफ- सफाई ।
- सभी पूजा पंडालों में फॉगिंग मशीन से फॉगिंग करवाना।
- पंडाल तक पहुंचने वाले रास्ते पर सड़को की मरम्मत करवाना जिससे आवागमन सुगम हो ।
- पूजा पंडालों सहित शहर के मुख्य रास्ते में जहां भी खुली नालियां हो उस पर स्लेप लगाना ताकि कोई भी सम्मनित जनता दुर्घटना का शिकार न हो सके।
- नगर निगम कार्यालय मे एक अस्थाई कंट्रोल रूम स्थापित करना जिसमें शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही किया जा सके।
- इन सब के लिए जॉन वाइस नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने एवं विशेष टास्क फोर्स का गठन करना ।
आदि मुद्दों पर निवर्तमान उपमहापौर ने नगर आयुक्त महोदय को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इसके अलावा नगर निगम की सम्मानित जनता को किसी भी प्रकार की कोई अन्य सहायता भी चाहिए तो उनके लिए वे 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। वे अपनी समस्या को किसी भी समय उनसे संपर्क कर बता सकते है।

