पाकुड़। दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान पथराव के साथ बमबाजी भी हुई।
इस घटना में एक 9 वर्षीय बच्चा सहित चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही एक पक्ष के उपद्रवी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि सभी खतरे से बाहर हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सदर प्रखंड के देवतल्ला दक्षिण टोला स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद मोतीउर रहमान अपने घर जा रहे थे। इस दौरान पुल पर बैठे कुछ युवक मोतीउर से गाली-गलौज करने लगा। जब मोतीउर ने विरोध किया, तो युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद, दोनों पक्षों के परिवार आ गए और एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया।

