नेहरू युवा केंद्र पलामू द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

नेहरू युवा केंद्र पलामू द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
मेरा युवा भारत(नेहरू युवा केंद्र), पलामू के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर स्थानीय मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम माननीय मुख्य अतिथि डॉक्टर जितेंद्र सिंह एवं अन्य अतिथियों मोहम्मद अनवर आलम, आनंद मोहन चंद्र एवं अजय किशोर द्वारा सामूहिक रूप से स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप्रज्वलन के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा रक्तदाताओं का पंजीकरण कर उनके हीमोग्लोबिन एवं अन्य जांच परीक्षण के उपरांत योग्य रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले युवा प्रफुल कुमार अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान करने का निर्णय एक जीवन या कई जीवन बचा सकता है, इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करने हेतु आगे आना चाहिए। वहीं प्रथम बार रक्तदान करने वाले रक्तदाता सत्यम सिंह ने कहा कि समाज में व्याप्त रक्तदान संबंधित भ्रांतियों को दूर करने के लिए उचित जागरूकता कार्यक्रम की आवश्यकता है। रक्तदान करने से हमारा प्रतिरक्षा तंत्र अधिक मजबूत होता है। वहीं ब्लड बैंक के अधिकारी ने नेहरू युवा केंद्र के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि इस संस्था के माध्यम से युवाओं को ऐसे सामाजिक कार्य करने हेतु प्रेरित करना सुखद अनुभूति प्रदान करता है। किसी मनुष्य के लिए सबसे बड़ा दान रक्तदान है। रक्तदाताओं को नेहरू युवा केंद्र के अधिकारियों के द्वारा फल, जूस, पुष्प गुच्छ तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी रक्तदाताओं तथा स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया गया तथा भविष्य में इसी तरह रक्तदान करने का आग्रह किया। रक्तदान शिविर का सफल संचालन उत्कर्ष युवा मंडल के सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मेरा युवा भारत, पलामू के स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।