कसमार में माँ दुर्गा की आरती से गूंज उठा वातावरण माँ दुर्गा के स्वागत की भव्य तैयारियाँ शक्ति उपासना का केंद्र बना कसमार — दुर्गा पूजा 2025
पलामू जिला के तरहसी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कसमार में इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम श्रद्धा और उत्साह के साथ किया जा रहा है।
इस भव्य आयोजन का नेतृत्व नवयुवक संघ कसमार दुर्गा पूजा समिति” द्वारा किया जा रहा है, जिनके अथक प्रयास और संगठन के बल पर ग्राम कसमार में भक्ति, आस्था, और भाईचारे का अनुपम माहौल बना हुआ है।
🌸पूजा पंडाल की साज-सज्जा माता रानी की अलौकिक प्रतिमा, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
👨👩👧👦 गाँव के समस्त श्रद्धालुजन, महिला मंडल, युवा वर्ग, और बच्चों की सक्रिय सहभागिता ने इस आयोजन को और भी गरिमामयी बना दिया है। यह सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि पूरे गाँव को एक सूत्र में बाँधने का अवसर है।
🪔 हर संध्या होने वाली महाआरती, भजन-कीर्तन, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भक्तों के मन में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार कर रही हैं।
🙏 नवयुवक संघ कसमार
🎊 आइए आप सभी परिवार इस पाव

