झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पुरी तरह से चरमरा गई है …….रितेश चौबे

भाजपा जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे ने हेमंत सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पुरी तरह से चरमरा गया है सदर अस्पताल रेफर अस्पताल बन चुका है गढ़वा सदर अस्पताल गढ़वा से लेकर जिले भर में चल रहे स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत काफी गंभीर है उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल मौत का कुंआ बन चुका है डॉक्टर से लेकर जांच दवा सहित अन्य व्यवस्था का भारी कमी है झामुमो सरकार में बैठे लोग सिर्फ अपनी झोली भरने में लगे हुए हैं। सदर अस्पताल में साफ सफाई की भारी है वहीं डाक्टर दवा सहित जांच भी नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल गढ़वा खुद एक मरीज बन चुका है बाहर से जो भी मरीज आते हैं उनको सिर्फ रेफर कर दिया जाता है। कुछ अगर ईलाज के लिए पहुंचते हैं तो दवा से लेकर जांच तक के लिए उन्हें बाहरी व्यवस्था पर निर्भर रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो वेंटिलेटर सदर अस्पताल को कोरोना काल में मिला उसके लिए झामुमो सरकार अब तक तकनीशियन बहाल नहीं कर पाई है गढ़वा सहित पूरे झारखंड के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है बिना तकनीशियन वेंटिलेटर का रख रखाव ठीक से नहीं हो सकता है। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष उदय कुशवाहा ने कहा कि झामुमो सरकार में गरीब का सरकारी व्यवस्था में ठीक से इलाज नहीं हो रहा है जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। सदर अस्पताल गढ़वा में किसी चीज का व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों को काफी कठीनाई का सामना करना पड़ रहा है।
मौके पर मुख्य रूप से युवा मोर्चा महामंत्री विकास तिवारी गोवावल मंडल अध्यक्ष विकास तिवारी सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।