सगुना के ग्राम नवादा मे धान लगे पुआल जलकर खाक, पड़ित को मिले मुआवजा: संग्राम सिंह

WhatsApp Image 2024-12-05 at 17.54.01

सगुना के ग्राम नवादा मे धान लगे पुआल जलकर खाक, पड़ित को मिले मुआवजा: संग्राम सिंह

पाटन (पलामू ): पलामू जिला के पाटन प्रखंड के सगुना पंचायत के ग्राम नवादा मे गुरुवार को धान लगे पुआल में लगी भीषण आग जिसमें लगभग 10 क्विंटल धान की क्षति पहुंची है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25000₹ और पुआल की कीमत लगभग 15000₹लगाया जा रहे है! नुकसान होने वाले मे
मुराली साव,एवं बिहारी साव ग्राम नवादा पंचायत सगुना के निवासी हैं ये काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं ये लोग दूसरे के बटवारे के रूप मे खेती बारी कर अपना जीवन यापन करते हैंअब खाने को भी लाले पड़े है साथ ही पालतू पशु को भी चारा का दिकत हो गया!
मौके पर जिला परिषद संग्राम सिंह आकर मुआवजा दिलाने का आश्वाशन दिया और घटना स्थल से अंचल अधिकारी को मुआवजा दिलाने के लिए बात किया!आगे जिला परिषद संग्राम सिंह ने पड़ित को हरसंभव मदद करने कि बात कही!

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500 error code: 500