मेराल में फर्जी डॉक्टरों का बोलबाला, बिना लाइसेंस इलाज कर रहे मरीजों को
मेराल में इन दिनों बैगर लाइसेंस के फर्जी डॉक्टर मरीज को भर्ती कर इलाज कर रहे हैं। जहां छोटे-छोटे क्लिनिक व जांच घर खोल कर इलाज के नाम पर मरीजों का शोषण कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार मेराल बस स्टैंड के पास रेलवे स्टेशन रोड में मल्होत्रा क्लिनिक एवं अन्य तथा करकोमा नाहर चौक के पास सब्जी दुकान की तरह कई लोग क्लीनिक खोलकर धड़ल्ले से फर्जी डॉक्टर बनकर इलाज कर रहे हैं। लेकिन ऐसे फर्जी क्लीनिक खोलकर चलाने वाले डॉक्टरो पर विभाग के उदासीन रवैया के चलते कोई कार्रवाई नहीं होता है जो मरीज के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कभी-कभी तो मरीजों का जान भी जोखिम में डाल देते हैं।इस संबंध में मेराल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में नहीं है अगर ऐसा है तो जांच कर फर्जी क्लीनिक संचालको एवं फर्जी डॉक्टरो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

