झामुमो के चुनावी सभा के बाद दो समुदाय के युवकों के बीच हुई मारपीट

cd91b811-1b2a-4256-ab64-f8de4dda70ca

मेराल थाना क्षेत्र के तरके गांव में सोमवार के शाम झामुमो के चुनावी सभा के बाद दो समुदाय के युवकों के बीच तू तू मै मैं के बाद हुई मारपीट की घटना को लेकर मेराल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। तरके गांव निवासी 27 वर्षीय अक्षय कुमार चौधरी पिता कपिल देव चौधरी ने उक्त घटना को लेकर मेराल थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है जिसमें करीब दो दर्जन लोगों का हस्ताक्षर भी शामिल है। अक्षय द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार सोमवार के शाम मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर का जनसभा गांव मे पीपल पेड़ के नीचे आयोजित की गई थी जिसमे दोनों समुदाय के लोग शामिल थे। जनसभा के उत्तरार्ध में विशेष समुदाय के कुछ युवकों द्वारा अक्षय कुमार के घर में घुसकर मारपीट किया गया। उक्त घटना में जिन लोगों के साथ मारपीट की गई उनमें अनुराग गुप्ता अभिषेक कुमार चौधरी गोविंद कुमार अरविंद कुमार फुलवंती देवी आदि शामिल हैं। मारपीट करने के मामले में तरके गांव निवासी फिरोज खान रुस्तम खान मोहम्मद रफ़ी खान इकबाल खान बाबर खान सद्दाम खान अहमद खान अफरोज खान अफजल खान बिस्मिल्लाह खान असलम खान नसीम खान शाहिद 22 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।कांड संख्या 199 /2024, मे सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उपरोक्त घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुआ था। मेराल के अंचल अधिकारी सह एफ एस टी यशवंत नायक ने “ओखर गाड़ा के जनता की आवाज”नमक व्हाट्सएप ग्रुप में वीडियो वायरल कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले दिलीप नामक व्यक्ति के खिलाफ मेराल थाना में प्राथमिक की के लिए आवेदन दिया है।
गौरतलब हो कि सोमवार की रात्रि से ही तरके का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। लेकिन पुलिस की सूझबूझ से मामले को सुलझाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को डीएसपी नीरज कुमार पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार आजाद प्रभारी थाना प्रभारी दीपक कुमार एस आई प्रेम प्रकाश पांडे भाजपा नेता संतोष दुबे उदय कुशवाहा रामजी पासवान सोनू सिंह आदि ने पीड़ित परिवार को समझा बूझकर मामले को शांत कराया। तथा डीएसपी नीरज कुमार ने लोगों को आश्वस्त किया कि मामले का जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500 error code: 500