गरीब मरीजों के लिए मसीहा बने डॉ नौशाद, सदर अस्पताल में किया सफल ऑपरेशन
गरीब मरीजों के लिए मसीहा बने डॉ नौशाद, सदर अस्पताल में किया सफल ऑपरेशन
फोटो गढ़वा ऑपरेशन करते चिकित्सक डॉ नौशाद आलम
गढ़वा सदर अस्पताल गढ़वा के चिकित्सक डॉ नौशाद आलम ने गुरुवार को एक बार फिर अपनी चिकित्सीय सेवा से जरूरतमंद मरीजों को नया जीवन दिया। उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों का सफल ऑपरेशन कर उन्हें राहत पहुंचाई। जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनमें से गढ़वा थाना क्षेत्र के ऊंचरी गांव निवासी अयूब खान के पुत्र कैफ खान (18 वर्ष) का बायां पैर फ्रैक्चर हो गया था, जबकि भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली गांव निवासी जटू भुइया के पुत्र राजा राम (26 वर्ष) का बायां कूल्हा टूट गया था। इन दोनों मरीजों का ऑपरेशन निजी क्लिनिक में कराने पर करीब 80 हजार से 1 लाख रुपये तक का खर्च आ रहा था, जिसे वहन कर पाना उनके गरीब परिवारों के लिए संभव नहीं था। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्होंने सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ नौशाद आलम से मदद की गुहार लगाई। मरीजों की स्थिति को देखते हुए डॉ नौशाद आलम ने निःशुल्क ऑपरेशन करने का निर्णय लिया और गुरुवार को अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में दोनों घायलों का सफल सर्जरी की। मरीजों और उनके परिजनों ने इस मदद के लिए डॉ नौशाद आलम का आभार व्यक्त किया और उन्हें गरीबों का मसीहा बताया।
