गिरिडीह के युवा उद्यमी बलविंदर सिंह को IIM लखनऊ में सम्मानित किया गया
गिरिडीह के युवा उद्यमी बलविंदर सिंह को IIM लखनऊ में सम्मानित किया गया
मोंगिया स्टील लि० के निदेशक एवं युवा उद्यमी बलविंदर सिंह को देश की प्रतिष्ठित प्रबंधकीय संस्थान आईआईएम लखनऊ ने एग्जीक्यूटिव मैनेजमेंट प्रोग्राम इन सेल्स एंड मार्केटिंग लीडरशिप की वेलिडिक्शन सेरेमनी में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम निदेशक प्रेम प्रकाश दीवानी और एमडीपी नोएडा की चेयरपर्सन अनीता गोयल ने उन्हें डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ सफलतापूर्वक पाठ्यक्रम पूर्ण करने पर सम्मानित किया। देशभर से बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के बीच बलविंदर सिंह को खास पहचान मिली।
बलविंदर सिंह की स्कूली शिक्षा गिरिडीह के कार्मेल और बीएनएस डीएवी में हुई। इसके बाद उन्होंने पुणे से एमबीए की पढ़ाई पूरी की और वर्तमान में मोंगिया स्टील लि० में बतौर निदेशक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
सामाजिक गतिविधियों से भी जुड़े बलविंदर सिंह को इस उपलब्धि पर मोंगिया स्टील लि० के चेयरमैन डॉ० गुणवंत सिंह मोंगिया, निदेशक हरिंदर सिंह मोंगिया समेत पूरे मोंगिया स्टील परिवार ने शुभकामनाएं दीं।

