गढ़वा: उपायुक्त की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक
गढ़वा:–गढ़वा समाहरणालय के सभा कक्ष में गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में गढ़वा अनुमंडल स्तरीय पंचायत प्रतिनिधि प्रमुख,मुखिया सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी, पेयजल स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक किया गया।
इस मौके पर सभी तरह के योजनाओं पर गहन चर्चा की गई बैठक में उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता, मनरेगा,15वें वित,आयुष्मान कार्ड पर विशेष रूप से समीक्षा की।
उन्होंने सभी विभाग और प्रतिनिधि को सामंजस्य के साथ कार्य करने पर जोर दिया ताकि जरूरतमंद तक योजना का लाभ पहुंच सकते।
इस मौके पर गढ़वा जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कोरवाडीह के मुखिया मोहम्मद शरीफ अंसारी ने समीक्षा बैठक में कई सवाल उठाए उन्होंने कहा की सभी पंचायत भवन में दलपति का चुनाव हो, पंचायत स्तरीय कर्मी प्रतिदिन पंचायत भवन में हाजिरी बनाए, मध्य विद्यालय लगमा जो एनएच 75 से सटा हुआ है उसका बिल्डिंग टूट गया है उसे जिला प्रशासन जल्द से जल्द निर्माण करावे ताकि बच्चों का पठन पाठन सुचारू रूप से चल सके साथ ही उन्होंने समीक्षा बैठक में कहा कि जिला प्रशासन और कर्मी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुने हुए जनप्रतिनिधि के बातों को ध्यान से सुने क्योंकि किसी भी क्षेत्र के विकास में पंचायत प्रतिनिधियों का अहम योगदान होता है।
