राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि पर गढ़वा कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
गढ़वा:–गढ़वा जिला कांग्रेस कार्यालय में सूचना क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 33 वीं पुण्यतिथि मनाई गई कार्यक्रम के अध्यक्षता गढ़वा जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने किया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने कहा कि राजीव गांधी ने भारत को कंप्यूटर और आईटी को गांव गांव तक टेलीकॉम की सुविधा 18 वर्ष में युवाओं को मताधिकार का प्रयोग पंचायती राज को संवैधानिक ताकत, शिक्षा और विज्ञान को नई दिशा दिया साथ ही उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने सिर्फ भारत का नेतृत्व ही नहीं किया, बल्कि भारत को भविष्य के लिए तैयार भी किया
जबकि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले वतन पे मरने वालों का बाकी यही निशान होगा।
वरिष्ठ नेता अलख निरंजन चौबे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी सूचना क्रांति के जनक थे पंचायती राज व्यवस्था को चरितार्थ कर देश को शशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई।
इस मौके पर कांग्रेस नेता त्रिपुरारी सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष खुर्शीद आलम अक्षय राम जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोसाहिद हुसैन, खालिद अशरफ, नूतन कुमार, विजय भारती कुश सिंह इत्यादि मौजूद थे।
