गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आशीष कुमार सिन्हा द्वारा बाली बोल नेट वितरण समारोह

पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गत बरवा प्रखंड के चर्चित समाजसेवी आशीष कुमार सिन्हा ने गणतंत्र दिवस के पुर्व संध्या पर आज बकोरिया पंचायत के कसियाडीह मतरामी व बारी पंचायत के खामडिह में बाली बोल नेट का वितरण किया लगातार विगत पांच वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में हौसला बढ़ाया जा रहा है खेल से शारीरिक मानसिक एकाग्रता आती है विगत फुटबॉल क्रिकेट बाली बाल नेट वितरण समारोह आयोजित किया जा रहा है यहां के खिलाडि अपना नाम रोशन करे वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य पति सह पाकी विधायक प्रतिनिधि अजय उरांव समाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार सिन्हा उपस्थित थे मौके पर ब्रह्मदेव सिंह लखन साहु शिक्षक गोविंद प्रसाद मुकेश प्रसाद अनुप प्रसाद अवध किशोर साव शंकर पासवान शबीर अहमद राजा गुप्ता खिलाड़ियों में बिकास कुमार दिलीप कुमार काजु कुमार बिकास सिंह मनीष कुमार चंदन कुमार सतीश कुमार सिंह सोनू कुमार अनुप सिंह पनेश साव सहित कई लोग मौजूद थेl

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500 error code: 500