शिक्षा, स्वास्थ्य व खेल को लेकर आयोजित मैराथन दौड़ में अविनाश देव ने किया शिरकत
शिक्षा, स्वास्थ्य व खेल को लेकर आयोजित मैराथन दौड़ में अविनाश देव ने किया शिरकत
मैराथन दौड़ में संत मरियम के बच्चों ने लिया हिस्सा
मेदिनीनगर – भारतीय गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर आर्ट ऑफ गिविंग और पलामू वॉलीबॉल संघ के द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य खेल के जागरूकता को लेकर एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने स्कूली बच्चों के साथ शामिल हुआ। संघ के अध्यक्ष श्री दुर्गा जौहरी टी – शर्ट देकर सुसज्जित किया और प्रोविजनल आई ए एस राकेश कुमार सिंह हरि झंडी दिखा कर मैराथन दौड़ को रवाना किया। शिवाजी मैदान से दौड़ शुरू हुई साहित्य समाज चौक जिला केंद्रीय पुस्तकालय के प्रांगण में समापन की गई। मैराथन प्रारंभ होने से पूर्व श्री देव ने संबोधन में कहा कल हमारा गण के तंत्र लागू हुए पचहत्तर साल पूरा हो रहा है। आजादी के बाद हमारा देश शिक्षा स्वास्थ्य और खेल में भी दुनिया में नाम कमाया। कोरोना वैक्सीन,क्रिकेट के भगवान तेंदुलकर,शतरंज के डोमाराजू गुकेश,सलीमां टेटे,छात्र नेता कन्हैया कुमार इसका उदाहरण है। आप खेल में कैरियर बना सकते है और राज्य का नाम रौशन कर सकते हैं। मैराथन दौड़ में संत मरियम विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और उत्साह दिखाया।
इस मौके पर श्री दुर्गा जौहरी,मनीष मिश्रा,बृजेश शुक्ला,थानेदार पोद्दार साहब, ट्रैफिक इंचार्ज श्यामल अहमद, नवीन तिवारी जी सहित अन्य गणमान्य महानुभावों की गरीमामयी उपस्थिति रही।
