राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बेरोजगार संघर्ष मोर्चा में विचार गोष्ठी, डॉ. अम्बेडकर को श्रद्धांजलि

बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के जिला कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई कार्यकर्म की अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने कि संचालन संजय कुमार ने किया डॉक्टर अम्बेडकर की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ा कर कार्यकर्म की शुरुआत की गई।
मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है भारत सरकार ने राजनीतिक प्रक्रियाओं में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के स्थापन दिवस पर 25 जनवरी 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने की शुरुआत की थी इस महत्वपूर्ण दिवस का आयोजन सभी भारतवासियों को राष्ट्र के प्रति कर्तव्य का याद दिलाता है साथ ही साथ यह बताता है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है इस दिवस का उदेश्य देश में मतदाताओं की संख्या बढ़ाना विशेष कर मतदाताओं को इससे जोड़ना है मोर्चा अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से अपील की एवं कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करना जरूरी है इस अवसार पर सूरज कुमार अरुण कुमार विनय राम जयपाल मोची कृष्णा राम संजय मिस्त्री प्रदुम्न तिवारी सूरजमल राम राजेंद्र पाल संतोष विश्वकर्मा सतीश कुमार दुबे शिवनारायण शाह मनोज कुमार रामनरेश महतो सहित कई लोग उपस्थित थे ।